बांग्लादेश में वायुसेना का विमान स्कूल पर क्रैश, 27 की मौत: पायलट ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट F-7 BGI माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 छात्र, एक शिक्षक और विमान का पायलट शामिल हैं। वहीं, 171 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 78 की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे। बांग्लादेशी वायुसेना के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण विमान का संतुलन बिगड़ा। पायलट ने अंतिम क्षणों में विमान को घनी आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और विमान स्कूल भवन से जा टकराया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के डॉ. सईदुर रहमान ने जानकारी दी कि 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
सरकार ने इस दुखद घटना पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है।