केशवी फाउंडेशन ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अद्भुत कला कौशल।
धौलपुर राजस्थान । केशवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 11-15 वर्ष के आयु वर्ग में प्रयांशी शर्मा (पुत्री हरेन्द्र शर्मा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 16-20 वर्ष के आयु वर्ग में आयुषी गुप्ता (पुत्री पंकज गुप्ता) ने बाजी मारी। दोनों विजेताओं को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। इसके अतिरिक्त, आराध्या जैन (पुत्री प्रदीप जैन), आराध्या शर्मा (पुत्री सोनेन्द्र शर्मा), और कृष्णा (पुत्री लाल सिंह) को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी 52 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रयासों को सम्मानित किया गया। यह भव्य ड्रॉइंग प्रतियोगिता कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए कला और रचनात्मकता के प्रदर्शन का एक अद्भुत मंच साबित हुई। सभी प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें कवि गिर्राज, प्रदीप उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, जयराम जादौन, सचिन शर्मा, रेनू कश्यप, शबाना, राधा ठाकुर, और काव्या ठाकुर शामिल थे। केशवी फाउंडेशन ने अपने उद्देश्यों और सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।