ईमानदारी अभी जिंदा है

ईमानदारी अभी जिंदा है


व्यापारी सैन ने लौटाया कुसुम का मोबाइल ओर नगदी
फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम काचरोदा निवासी महेन्द्र सैन पुत्र  गोपाल सैन को एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत तकरीबन 30 हजार रुपये ओर उसमें रखे 2700 रुपये नगद न्यू गार्ड कॉलोनी मार्ग पर मिले जिसे अपनी नियत में बिना खोट लाए ईमानदारी का परिचय देते हुए मिले हुए मोबाइल से नंबर लेकर कॉल किया तो वह कुसुम यादव पुत्री केशव राम यादव निवासी ढाणी नागान,फुलेरा का मोबाइल था। जिन्हें सूचना कर इंदिरा मार्किट स्थित अपने बड़े भाई मुकेश सैन की दुकान पर बुलवाकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष व प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया। उपस्थित स्वजनों ने महेन्द्र सैन की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की।