झालावाड़ में पानी संकट पर भड़कीं वसुंधरा राजे: बोलीं- लोग रो रहे हैं, अफसर सो रहे हैं; सोशल मीडिया पर भी जताया गुस्सा

झालावाड़ जिले में पेयजल संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। तीन दिन के दौरे पर पहुंची वसुंधरा ने मंगलवार को रायपुर कस्बे में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं, जहां स्थानीय नागरिकों ने पानी की भारी किल्लत की शिकायत की। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
राजे ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अफसरशाही पर हमला बोला। उन्होंने लिखा—"क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ अफसरों को ही लगती है। गर्मी में जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचना चाहिए।"
पूर्व मुख्यमंत्री की इस प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा—"जब पूर्व मुख्यमंत्री ही मजबूर हैं, तो आम आदमी की क्या हालत होगी?"
गर्मी के इस प्रचंड दौर में पानी संकट और प्रशासन की लापरवाही अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता नजर आ रहा है।