ई-टेक्स ऑफिसर मॉड्यूल प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

ई-टेक्स ऑफिसर मॉड्यूल प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

दूदू(निसं)। वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से  ITMS पोर्टल से व्यापारियों को अवगत कराने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अन्नपूर्णा सभागार में किया गया। कार्यशाला में ITMS पोर्टल के ई-टेक्स ऑफिसर मॉड्यूल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। इससे करदाताओं को ऑनलाइन प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और सरलता के बारे में समझाया गया। कार्यशाला का नेतृत्व उपायुक्त ऋतु चारण तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें राज्य कर अधिकारी रवि कुमार मध्यान, तारा जोशी एवं सीताराम मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक राजनारायण शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, कर सलाहकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।