देवली का सिरमौर बना तिरंगा- सौ फिट उंचे तिरगें का लोकार्पण हुआ।
देवली 21 जनवरी(लोकेश लक्षकार) शहर के अटल उद्यान मे नगरपालिका देवली द्वारा लगाये गये 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शनिवार को क्षेत्रिय विधायक हरीश मीणा ने पालिकाध्यक्ष के साथ लोकार्पण किया। देवली नगर पालिका ने नवाचार करते हुए जिले मे पहला सौ फिट ऊंचा राष्ट्र ध्वज अटल उद्यान मे स्थापित किया ।उक्त ध्वज को लोकार्पण के दौरान लहराया गया वो शहर के लिये ऐतिहासिक पल बन गया।
निर्माण करवाया गया। । विधायक महोदय ने नगरपालिका देवली द्वारा किये गये उक्त नवाचार की प्रशंषा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि टोंक जिले में देवली एक मात्र ऐसा कस्बा है, जहां पर हमारे देश की आन-बान-शान के प्रतीक 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय का निर्माण करवाया गया है। विधायक महोदय ने नगरपालिका मण्डल, देवली के सभी पार्षदगण एवं अधिकारी, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी भारतभूषण गोयल , नेमीचन्द जैन अध्यक्ष नगरपालिका देवली,भीमराज जैन , गणेशराम जाट प्रधान , महादेव मीणा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, सौरभ जिंदल उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी,पार्षद दुर्गेशनन्दन तेली,विनोद पुजारी,कुन्दन नथैया,रामनिवास मीणा,लोकेश लक्षकार,बाबुलाल,भारती सैनी,प्रताप विश्वास,ललीत तेजी,पवन सिंहल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहे। इससे पूर्व विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने राजकीय महाविद्यालय मे विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया एवं हायर सैकण्डरी स्कूल मे आयोजित वार्षिकोत्सव मे शिरकत की इसके अलावा विधायक ने लाईब्रेरी मे विस्तार किये गये भाग का भी लोकार्पण किया।