क्षेत्रीय विधायक ने किये लोकार्पण एवं शिलान्यास

देवली 29 जून, देवली नगर पालिका द्वारा करवाये गये विकास कर्यो का क्षेत्रीय विधायक हरीश चन्द्र मीना पलिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन के द्वारा किया गया। रविवार को जगदीश धाम से गंगागुरिया बालाजी तक निर्मित करवाई गई सी सी रोड का लोकार्पण किया बाद मे जयपुर चुंगी नाका से दौलता मोड अण्डर पास तक फोरलेन सडक का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक निधि तथा नगरपालिका फण्ड से पीर बाबा की दरगाह के पीछे बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन शिलान्यास किया गया। सोमवार को विधायक हरीश चन्द मीना ने न्यायालय परिसर में प्रतिक्षालय के ऊपर बनने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल, उपखन्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा अधिकारी देवली, अध्यक्ष कांग्रेस विनोद पुजारी अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।