कुचामन के मदनलाल कुल्डिया को मिली एक और जिम्मेदारी
कुचामन सिटी
कुचामन शहर के समाजसेवी व कई हिंदू संगठनों का प्रतिनिधि करने वाले शहर के मदन लाल कुल्डिया दलेलपुरा को अखिल भारतीय कुल्डिया खाप पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई सर्व हिंदू समाज के प्रति सराहनीय कार्य को देखते हुए अखिल भारतीय कुल्डिया खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी कुल्ड़िया हरिता व संस्थापक रोहताश कुल्ड़िया डाबड़ी द्वारा अखिल भारतीय कुल्डिया खाप का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया
नई जिम्मेदारी मिलने पर मदनलाल कुल्डिया को शहर वासियों द्वारा बधाई दी गई।