पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

जयपुर, 08 अप्रैल। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को आरएलडीबी सभागार, टोंक रोड पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिलों के संयुक्त निदेशकों से योजनाओं की जिलेवार जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।  

मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए दो माह में सभी पंजीकृत पशुओं की बीमा पॉलिसी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही मोबाइल वेटरिनरी यूनिट योजना में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर प्रचार-प्रसार बढ़ाने और वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।  

एफएमडी टीकाकरण में अभी तक केवल 5 लाख पशुओं का इंद्राज होने पर चिंता जताते हुए उन्होंने 17 मई तक लक्ष्य पूर्ति के लिए माइक्रो लेवल प्लानिंग करने को कहा। वहीं, 21वीं पशुगणना को 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।  

नवस्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थाओं हेतु भूमि पट्टा आवंटन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कलक्टर और एसडीएम से संपर्क कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।  

बैठक में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, पशुपालन निदेशक डॉ. आनंद सेजरा, गोपालन निदेशक श्री प्रह्लाद सहाय नामा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।