जयपुर की नर्सिंग छात्रा की चलती ट्रेन से गिरकर मौत: MP में पानी लेने उतरी थी, चढ़ते वक्त फिसली; बचाने वाला यात्री भी घायल

मध्यप्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसे में जयपुर की 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा अमृता नायर की मौत हो गई। वह बेंगलुरु से जयपुर आ रही थी और पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और दोबारा चढ़ने की कोशिश में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई।
हादसा जयपुर एक्सप्रेस (12975) में हुआ, जो मैसूर से जयपुर जा रही थी। अमृता बैतूल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पानी लेने उतरी थी। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी, उसने चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे को देख एक यात्री ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेन को आधे घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रोका गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।
अमृता जयपुर के धावास इलाके की रहने वाली थी और बेंगलुरु स्थित फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह अपनी सहेली एंजल थॉमस के साथ यात्रा कर रही थी। RPF और GRP ने मामले की जांच शुरू कर दी है।