डिप्टी सीएम सहित 4 मंत्रियों को पसंद के अफसर मिले, गृह विभाग में पहली बार IG की नियुक्ति: राजस्थान में तबादलों से बदली ब्यूरोक्रेसी की तस्वीर

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत अब तक 91 आईपीएस, 142 आरएएस और 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। हालिया तबादला सूची में मंत्रियों और विधायकों की पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत 4 मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी इच्छा के अनुसार एसडीएम बदले गए हैं।
दूदू में रमेश कुमार, प्रतापगढ़ में अश्विन मालू, नावां में दिव्या चौधरी और बांसवाड़ा में चंदा मीणा की नई नियुक्तियां हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक इन बदलावों के पीछे मंत्रियों की असहमति और कामकाज से असंतोष मुख्य कारण रहा।
इस सूची की सबसे खास बात यह रही कि राज्य में पहली बार गृह विभाग में एक IPS अधिकारी को IG पद पर नियुक्त किया गया है। 2004 बैच के दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि IG के तौर पर गृह विभाग में उनका कार्यक्षेत्र और दायित्व क्या होगा—क्या वे सचिवालय में बैठेंगे या पुलिस मुख्यालय में?
वहीं, कई वरिष्ठ IPS अधिकारी जैसे आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल और अनिल पालीवाल को अब तक नई पोस्टिंग नहीं मिली है। जानकारों का कहना है कि तबादलों में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता निर्णायक रही है और जल्द ही एक और बड़ी सूची जारी हो सकती है।