राजकीय विद्यालयों में कक्ष और शौचालय निर्माण के लिए 1.20 करोड़ की स्वीकृति, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने जताया आभार

चौमूँ, 5 नवम्बर। राज्य सरकार ने चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों में कक्ष और बालिका शौचालय निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख 28 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस पहल पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।
इस वित्तीय स्वीकृति के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोरिया टीबा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीथवाड़ी, मोरीजा, आष्टीकलाँ और डोला का बास में कक्ष निर्माण के लिए प्रत्येक विद्यालय को 17.36 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक गोविन्दगढ़, गोविंदगढ़, कालाडेरा, डेहरा, छोटागुढ़ा, सिंगोदकलाँ, रावो की ढाणी, ढोढ़सर और देवपुरा में बालिका शौचालय निर्माण हेतु प्रत्येक विद्यालय को 3.70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और विकास में सभी वर्गों के प्रति समर्पित है। इस स्वीकृति से क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे विद्यार्थियों को एक बेहतर वातावरण प्राप्त होगा।