अमृत निवाला रसोई का भव्य शुभारंभl नर सेवा ही नारायण सेवा: हंसराज अग्रवाल
जयपुर नर सेवा ही नारायण सेवा है इस कथन के तर्ज पर जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र में अमृत निवाला मेगा रसोई का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी को मात्र ₹10 में खाना खिलाया जाएगा। जेतपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष एवं अमृत निवाला मेगा रसोई के मुख्य ट्रस्टी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि इस रसोई का औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों, कारीगरों व कर्मचारियों के साथ छात्र एवं आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। अग्रवाल ने बताया कि कोविड के समय लोगों को भोजन के लिए परेशान होते देखा इसी वजह से अमृत निवाला रसोई का विचार आया। रसोई की क्षमता 1 दिन में पांच हजार लोगों को खाना खिलाने की है। अभी इसकी क्षमता दो हजार लोगों की है बाद में बढ़ाकर प्रतिदिन पांच हजार की जाएगी। हंसराज अग्रवाल ने बताया कि रसोई में खाना बनाने के लिए आधुनिक उपकरण एवं विशेषज्ञ के कर्मचारी लगाए गए हैं। सब्जियों को विशेष मशीन से प्रदूषण मुक्त किया जाएगा, खाना हाइजेनिक हो, इसके लिए विशेष इंतजाम है। खाने में दाल, चपाती, सब्जी, रायता और चावल के साथ त्योहारो पर मिठाई परोसी जाएगी। रसोई का उद्घाटन रेवासा धाम के पीठाधीश्वर डॉ स्वामी राघवाचार्य वेदांती द्वारा किया गया। हंसराज अग्रवाल उद्यमी एवं प्रमुख समाज सेवी हैं तथा जेतपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं इस अवसर पर फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सोमानी एवं अनेक उद्यमी बंधु एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहेl