महिला आयोग ने सवाई माधोपुर में सुनी महिलाओं की समस्याएं, 35 मामलों का समाधान
सवाई माधोपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने बुधवार को सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान घरेलू हिंसा, मारपीट, बिजली बिल, राशन कार्ड, बच्चों से मिलने का अधिकार और पति द्वारा परित्याग जैसे 35 मामलों का निस्तारण किया गया।
चिश्ती ने कहा कि आयोग महिलाओं को उनके घर के पास ही न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आयोग अब तक 10,000 मामलों की सुनवाई कर चुका है, जिनमें से 8,000 का समाधान किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों के सहयोग से कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
प्रेस वार्ता में चिश्ती ने सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी, क्योंकि इनके दुरुपयोग से पारिवारिक रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग निष्पक्षता से सभी पक्षों की जांच के बाद निर्णय करता है।
कार्यक्रम में आयोग की सदस्य सुमित्रा जैन, अंजना मेघवाल, रजिस्ट्रार बृज माधुरी शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई ने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।