नगर परिषद क्षेत्र के प्रथम भवानी वर्मी कम्पोस्ट फार्म का हुआ सुभारंभ
सवाई माधोपुर। मुख्यालय पर आज नगर परिषद क्षेत्र शहर के बड़े राजबाग में प्रथम वर्मी कम्पोस्ट यूनिट “ भवानी फ़ार्म” का ज़िला कलेक्टर सुरेश कुमार जी ओला के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में भवानी फार्म के ओनर के द्वारा जिला कलेक्टर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भवानी फार्म के संचालक अनिकेत पारीक ने बताया की
यह उपक्रम महिलाओ द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत की और एक छोटी सी पहल है वर्मी कास्ट को “ ब्लैक गोल्ड “ के नाम से जाना जाता है और इससे उत्पन्न रोज़गार को “ हरित रोज़गार “ का नाम दिया गया है भवानी वर्मी कम्पोस्ट का संचालन शहर निवासी श्री मती उषा पारीक (सिनेमा वाले) एवं पुत्रवधू श्रीमती अर्चना पारीक द्वारा किया जाएगा जो की ज़िले में महिला उद्यमी का उत्कृष्ट उदाहरण है। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा ज़िले में विकास की दृष्टि से आर्गेनिक खाद के इस उपक्रम को सराहा गया एवं सभी ज़िले वासीयो से आग्रह किया की वे भी इस प्रकार के उद्यम एवं विकास के लिए आगे कदम बढ़ाये ज़िला प्रशासन उनके साथ है ।