आज निकलेगी निशान यात्रा 

आज निकलेगी निशान यात्रा 


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। श्याम शखा मंडल सुजानगढ़ की ओर से आयोजित श्याम महोत्सव 2025 के अंतर्गत श्याम निशान यात्रा कैलाशपुरी मंदिर से नया बस होते हुए शहर की मुख्य मार्ग से गांधी चौक नया बाजार घंटाघर होते हुए जवर रोड से  नया बस क्लब पहुंचेगी रात्रि को दिव्य जोत से कार्यक्रम का आगाज होगा जिसमें महावीर सांखला और पार्टी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मंडल के मंत्री महेश सोनी ने बताया कि 11 मार्च को सुबह बाबा श्याम की धमाल महाआरती होगी और विशाल भंडारा प्रसाद होगा जिसकी तैयारी में मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए हैं।