आवासीय मकानों के ऊपर झूलते तार बने परेशानी का सबब

जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़(निस)। क्षेत्र के नरोदडा में रेलवे लाइन के पास स्थित बींणजारा बस्ती में बने मकानों के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत हादसे की आशंका से गाँव में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग कैम्प में उपखंड अधिकारी को अवगत कराने पर 4 महीने पहले निगम की टीम यहाँ खंबे तो गाड़ गई, लेकिन बिजली के तारों को आज तक शिफ्ट नहीं किया गया है। यहां किशनलाल, महेन्द्र, कालूराम, बिदाराम, कोजाराम, निमाराम, भूराराम, पन्नाराम, बिसनाराम बंजारा सहित 11 भाई हैं जो अलग अलग मकान बनाकर रहते हैं लेकिन छत के ऊपर तार होने के कारण उनके नीचे लंबे बाँस लगाकर ऊंचा कर रखा है, जिससे हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है। बस्ती में करीब 30 बच्चे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए एक भाई के परिवार को घर पर ही रहना पड़ता है। यहाँ के निवासी किशनाराम बंजारा ने बताया कि बारिश और अंधड़ के समय उन्हें भयवश बाहर सोना पड़ता है।