हैहय क्षत्रिय कलाल महिला समाज की बैठक आयोजित सामूहिक विवाह करने सहित लिए कई निर्णय
टोंक। हैहय क्षत्रिय कलाल महिला समाज संस्थान देवली टोंक की महिला मंडल की बैठक समाज की अध्यक्ष पार्वती मेवाड़ा की अध्यक्षता में और प्रदेश अध्यक्ष माया सुवालका, के तत्वाधान में आयोजित की बैठक का शुभारंभ राजराजेश्वर सहस्त्राअर्जुन भगवान के दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, संगठन को आगे बढ़ाने व पूरे समाज को एकजुट करने और महिला मंडल के शपथ समारोह करने उसी में ही सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का प्रस्ताव महिला मंडल ने लिया, बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें, बैठक में महिला मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण महासचिव शकुंतला सुवालका, उपाध्यक्ष सुशीला सुवालका, कोषाध्यक्ष दुर्गा देवी सुवालका, सचिव दीपिका, लीला देवी, ललिता देवी, विधि सलाहकार मंत्री यामिनी सुवालका, प्रचार प्रसार मंत्री प्रमिला सुवालका, शिक्षा मंत्री ओमलता माहुर, शकुंतला, इंदिरा, दीपशिखा, नीतू देवी, किरण सुवालका, बृजेश देवी, डॉक्टर नेहा सुवालका, जया सुवालका, मधु बुलिया, रजनी, प्रेम देवी, मधु देवी टाक, हेमलता, गीता देवी सुवालका, गीता देवी सिंधव, रतन देवी आदि समस्त महिलाएं उपस्थित रही, बैठक में डॉ.रतनलाल सुवालका अध्यक्ष, सत्यनारायण बुलियां, दलेलचंद सिंधव, संपत सुवालका, एडवोकेट बंसी कलवार, धर्मेंद्र मेवाडा, गोपाल सुवालका, अनिल सुवालका युवा अध्यक्ष, दुर्गा लाल सुवालका, प्रदीप सुवालका, राजू टांक, धनराज सुवालका, राहुल सुवालका, अक्ष सुवालका, प्रह्लाद मेवाड़ा समस्त कलाल समाज के लोगो की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।