जैन साध्वी का मण्डावा पधारने पर किया स्वागत

जैन साध्वी का मण्डावा पधारने पर किया स्वागत


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा (निस)। मण्डावा की धरती पर मंगलवार को आचार्य श्री शिव मुनि की वरिष्ठ शिष्या साध्वी प्रिंयका, साध्वी सुक्रांति, साध्वी सुकृति और साध्वी हर्षिता का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर कोलकाता प्रवासी उद्यमी शंकरलाल सुरोलिया परिवार समाज की ओर से उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि आचार्य महाप्रज्ञा का जन्म टमकोर में ही हुआ था। साध्वी संघ का सुरोलिया भवन, मण्डावा में आगमन हुआ, जहां श्रावक समाज और श्रद्धालुओं ने उनका हर्षोल्लास और आध्यात्मिक भाव से स्वागत किया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की महिलाओं समेत अन्य लोग मौजूद रहे। प्रवचन सभा में साध्वी प्रिंयका ने कहा कि साधु-संत समाज की धरोहर होते हैं। जन्मभूमि के प्रति प्रेम और लगाव स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि साधु-साध्वियां पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यात्म का प्रसार कर धर्म जागरण का कार्य करते हैं। समाज को इसका लाभ लेना चाहिए। साध्वी मण्डावा के सुरोलिया भवन में एक दिवसीय का प्रवास किया। इस दौरान विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञ मधुसुधन खेमाणी, अंशु सुरोलिया, गुंजन बाला, प्रेमदेवी सौलंकी, पिंकी टेलर, मधुदेवी पारीक एकता सुरोलिया समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। अन्त में कोलकाता प्रवासी उद्यमी व भामाशाह शंकरलाल सुरोलिया ने सभी का आभार जताया।