सफारी से वापस चेतक स्कूटर आने को तैयार हो रहे हैं डोटासरा - प्रतीक महरिया

सफारी से वापस चेतक स्कूटर आने को तैयार हो रहे हैं डोटासरा - प्रतीक महरिया

सीकर। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रतीक महरिया ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर तिखी  प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महरिया परिवार का अब कोई पंच भी नहीं बन सकता प्रतीक महरिया ने कहा कि महरिया परिवार राजनीति में सदैव अग्रणी रहा है पीसीसी चीफ जब दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे तब सुभाष महरिया केंद्र में मंत्री हुआ करते थे आज वर्तमान में जहां पीसीसी चीफ बयान दे रहे हैं की महरिया परिवार का आज कोई भी पंच तक नहीं है उन्हें यह नहीं पता कि भले ही वह पीएससी के चीफ है वही महरिया परिवार का प्रतीक महरिया जननायक जनता पार्टी का प्रदेश युवा अध्यक्ष है प्रतीक महरिया ने कहा कि समय आने पर डोटासरा को महरिया परिवार का प्रतीक महरिया चैलेंज करता है कि समय आने पर डोटासरा के सामने चुनाव लड़ते हुए जीत का ताज पहनेगा प्रतीक महरिया ने कहा कि पीसीसी चीफ बौखलाहट में बयान बाजी कर रहे हैं लक्ष्मणगढ़ की जनता उनको सफारी से चेतक पर लाने को आतुर है महरिया परिवार ने जिले में सदैव जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे प्रतीक महरिया ने कहा कि राजनीति में ओछे हथकंडे अपना कर कभी भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता डोटासरा अपनी कब्र खुद खोदने में जुटे है विधानसभा चुनाव में डोटासरा अपनी अंतिम पारी खेलने का काम कर रहे हैं