जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
जयपुर, 14 नवम्बर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 और जयपुर स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। जयपुर के 297वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर से लेकर 18 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक और स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 18 नवम्बर को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन और महाआरती के साथ होगी। इसके बाद गंगापोल दरवाजे पर गणेश पूजन और गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। महीने भर चलने वाले इस समारोह के दौरान प्रमुख चौराहों पर रंगोलियां और मांडणें बनाई जाएंगी, जिससे शहर में उत्सव का माहौल रहेगा। स्वच्छता सप्ताह का आयोजन भी होगा, जिसमें सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 'प्रेम रामायण,' 'राम ही सुर,' और 'मयूरी' जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस समारोह में शहर के युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा, जिससे युवा ऊर्जा का योगदान भी शहर की परंपरा और संस्कृति में दिख सके। इसके अलावा, जयपुर को स्वच्छ रखने में योगदान देने वाले जयपुरवासियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ावा मिलेगा।
इस बैठक में जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।