सीकर रोड पर जेडीए ने हटाया BRTS कॉरिडोर: अब सिर्फ 3 मीटर का बनेगा मीडियन, ट्रैफिक को मिलेगा ज्यादा कैरिज-वे

सीकर रोड पर जेडीए ने हटाया BRTS कॉरिडोर: अब सिर्फ 3 मीटर का बनेगा मीडियन, ट्रैफिक को मिलेगा ज्यादा कैरिज-वे

जयपुर के सीकर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए जेडीए ने बड़ा कदम उठाया है। चौमूं पुलिया से रोड नंबर-1 तक बनाए गए बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का कार्य जारी है। अब जेडीए ने मीडियन की चौड़ाई घटाकर 3 मीटर रखने का निर्णय लिया है, जिससे सड़क पर वाहनों के लिए अधिक जगह उपलब्ध होगी।

पहले इस हिस्से में 7.5 मीटर चौड़े बीआरटीएस कॉरिडोर की जगह मेट्रो एलिवेटेड रूट के लिए 3.80 मीटर का मीडियन प्रस्तावित था, लेकिन इससे एक मीटर तक कैरिज-वे कम हो रहा था, जिससे व्यापारियों और आमजन में नाराजगी थी।

दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद व्यापारियों ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मुलाकात कर मीडियन की चौड़ाई कम करने की मांग रखी। अब जेडीए ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए मीडियन की चौड़ाई 0.80 मीटर कम कर दी है।

सामान्य ट्रैफिक नियमों के अनुसार मीडियन की चौड़ाई 1.5 मीटर रखी जाती है, लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए इसे 3 मीटर पर सीमित किया गया है। यह निर्णय ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने और जाम की समस्या से राहत देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।