-विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

-विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

विद्युत विभाग बकाया घरेलू कनेक्शन दीपावली से पहले दे : कलक्टर 
जयपुर टाइम्स 
नीमकाथाना। जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कलक्टर ने विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि जिले में सोलर के जितने भी प्रस्ताव आए है और जिन लोगों ने नीमकाथाना के वेन्डरों का चयन किया है वे वेन्डर डोर टू डोर जाकर लोगों को सोलर कनेक्शन  के लिए प्रोत्साहित करे लोगों के इस के लाभों के बारे में बताए। माहवार लक्ष्य निर्धारित कर कनेक्शन करे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्सिडी मिलने में हो रही देरी के कारणों का पता लगाकर इसके समाधान के प्रयास करे। हर माह वेन्डर्स के साथ बैठक करे।  
जिला कलक्टर मेहरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी घरेलू कनेक्शन बकाया है, उन सबको दीपावली से पहले कनेक्शन देने की कार्यवाही करे और कृषि कनेक्शनों को सामान की उपलब्धता के आधार पर दिसम्बर माह के अन्त तक कनेक्शन देने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। सभी अधिकारी दीपावली को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में ध्यान रखे की किसी भी प्रकार की परेशानी लोगों को नही आनी चाहिए जो भी डीपी या ट्रांसफार्मर बदलने है पेडों की कटाई छंटाई का कार्य, लाईनों के मेन्टीनेंस का कार्य आदि सभी कार्य इसी सप्ताह में पूर्ण करे। जिला कलेक्टर मेहरा ने विभागीय अधिकारियों को ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शाख सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।