केन्द्रीय टीम ने की पशुपालन विभाग योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केन्द्रीय टीम ने की पशुपालन विभाग योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। कर्नाटक वेटेरनरी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर भारत सरकार के मुख्य निरीक्षणकर्ता डॉ एमटी मंजूनाथ ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लक्ष्मणगढ़ पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आए डा. मंजूनाथ ने पशुधन स्वास्थ्य एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में मुंहपका खुरपका रोग, ब्रुसोसीसीस, पीपीआर, सी.एस एफ. के टीकाकरण का भारत सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की व पशुपालकों से मौके पर जाकर चर्चा कर योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस दौरान डा. मंजूनाथ ने  पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ दीपक अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ अंजन बल, जिला रोग निदान प्रभारी डॉ विरेन्द्र शर्मा, सरस डेयरी एमडी सुभाष, सूचना अधिकारी भवानी प्रसाद पारीक सहित लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर विभागीय अधिकारी मौजूद थे।