उपराष्ट्रपति धनखड़ का संदेश: शिक्षा है समाज परिवर्तन और समानता का आधार 

उपराष्ट्रपति धनखड़ का संदेश: शिक्षा है समाज परिवर्तन और समानता का आधार 

झुंझुनूं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं जिले के काजड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में समानता और बदलाव लाने का सबसे बड़ा माध्यम है। विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अनुशासन, संस्कार और मानव निर्माण के महत्व पर जोर दिया।  

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में श्रेष्ठ आदतों का विकास करें, माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रशंसा करते हुए इसे देश की शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव बताया, जो छात्रों को कौशलयुक्त बनाकर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगा।  

पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए उन्होंने छात्रों से अपने दादा-दादी और नाना-नानी के नाम पर पेड़ लगाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय से निकले छात्र अपने अनुकरणीय आचरण से विद्यालय का गौरव बढ़ाएं।  

इस कार्यक्रम में राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नवोदय विद्यालय समिति की आयुक्त प्राची पांडेय, जिला कलक्टर रामावतार मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति ने अंत में छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को मिल रहे अवसरों पर प्रकाश डाला।