घने कोहरे में बस-जीप की टक्कर, तीन की मौत; 15 जनवरी से बारिश-ओलों का अलर्ट
राजस्थान के श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर जाम लग गया। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उधर, मौसम विभाग ने 15 जनवरी से बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में बारिश और ओलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ठंड के कारण 19 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जयपुर, सीकर, कोटा समेत कई जिलों में 13 से 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति