डिजिटल मार्केटिंग व्यापार के लिए एक बेहतर विकल्प - ललित सैनी आईटी एक्सपर्ट
आईटी एक्सपर्ट ललित सैनी (Lalit Saini) के अनुसार तेजी से बदलते माहौल में दुनिया डिजिटल हो रही है, सभी लोग इंटरनेट से जुड़ रहें हैं। लोग इंटरनेट की मदद से चीजों का हल पाना चाहते हैं और बहुत हद उन्हें वह मिल भी रहा है, चाहे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो या उन्हें कुछ सीखना हो या फिर उन्हें कुछ खरीदना ही क्यों ना हो।
एक उद्यमी होना जोखिमों से भरा है, तेजी से बदलते माहौल में टेक्नोलॉजी भी रातों रात अपग्रेड हो रही है मार्केटिंग के तरीक़े बदल रहे है आइये जानते है आईटी एक्सपर्ट ललित सैनी से की डिजिटल मार्केटिंग व्यापार के लिए एक बेहतर विकल्प कैसे है ?
आईटी एक्सपर्ट ललित सैनी (Lalit Saini) के अनुसार तेजी से बदलते माहौल में दुनिया डिजिटल हो रही है, सभी लोग इंटरनेट से जुड़ रहें हैं। लोग इंटरनेट की मदद से चीजों का हल पाना चाहते हैं और बहुत हद उन्हें वह मिल भी रहा है, चाहे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो या उन्हें कुछ सीखना हो या फिर उन्हें कुछ खरीदना ही क्यों ना हो। वह सबसे पहले इंटरनेट का सहारा लेते हैं। इसलिए व्यापार की मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतर विकल्प है।
लोग कई घंटों तक सोशल मीडिया पर किसी न किसी तरीक़े से हर रोज अपना समय व्यतीत करते हैं। ऐसें में यदि आपके पास किसी प्रकार का उत्पाद या सेवाएं हैं जिन्हें आप लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतर विकल्प है।
डिजिटल मार्केटिंग (ऑनलाइन मार्केंटिंग) :- नए ग्राहकों तक बहुत आसानी से पहुंचने का एक सरल माध्यम है। जिसकी सहायता से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक मार्केंटिंग की जा सकती है।
ब्रांड अवेयरनेस :- एक व्यापार को सफल होने के लिए, उसकी ब्रांड और उत्पाद के बारे में जागरूकता पैदा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कम लागत - अधिक रचनात्मकता :- डिजिटल मार्केटिंग पारंपरिक विज्ञापन की तुलना में सस्ता है। डिजिटल मार्केटिंग पहले की तुलना में समाचार पत्रों, होर्डिंग्स का उपयोग करना और पत्रिकाओं, विज्ञापनों की तुलना में सस्ता व अधिक रचनात्मकता हो गया है।
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने उत्पाद या सेवाओं को कम समय में अधिक से अधिक घर बैठे लोगो तक पंहुचा सकते हैं जिससे आप अपने कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स के बारे में आसानी से बता सकते हैं। इसमें आप अपना एक Blog बनाकर अपने Product से सम्बंधित कुछ FAQs या अपने किसी Product या Content के Details दे सकते हैं। जिससे कोई भी उपयोगकर्ता आपके प्रोडक्ट्स के Reviews को पढ़कर उसके बारे में जान सकता है। Reviews के माध्यम से आप अपने किसी Product या Content की कमी को जान सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग ही एक ऐसा विकल्प है जिससे आप अपने Brand को काम समय सभी Social Media चैनल के माध्यम से Popular बना सकते हैं।