जिला चिकित्सालय में 10 हीटर भेंट

जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़ (निस)। शहर के राजकीय जिला चिकित्सालय में भामाशाह राकेश खाखल की ओर से सर्दी से बचाव के लिए 10 हीटर भेंट किए गए। जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया कि संस्थान से सेवानिवृत्ति पूर्व सीनियर नर्सिंग अधिकारी रामेश्वर सिंह थालौड़ की ओर से भामाशाह राकेश खाखल पुत्र करण सिंह, निवासी पालड़ी व हाल प्रोपराइटर विद्या क्लॉथ स्टोर लक्ष्मणगढ़ से संपर्क कर चिकित्सालय में मरीजों के हितार्थ हीटर देने के लिए प्रेरित किया गया। भामाशाह की ओर से बीमार मरीजों के सर्दी से बचाव के लिए चिकित्सालय में 10 हीटर भेंट किए गए। पीएमओ डॉ भास्कर ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रकट किया।