विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की मासिक बैठक आयोजित

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की मासिक बैठक आयोजित


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। स्थानीय केडियो की बगीची स्थित बालाजी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लक्ष्मणगढ़ की मासिक बैठक जिला मंत्री मनोज शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मनोज शर्मा ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता के रूप में मनाने का आह्वान किया और बताया कि विश्व हिंदू परिषद मठों मंदिरों और आश्रमों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेगा। बैठक में दो प्रस्ताव पास किए गए जिनमें प्रथम तो मोदी विश्वविद्यालय के सामने कैफे, रेस्टोरेंट आदि के बाहर अनावश्यक रूप से जमावड़ा करने, आवारा रूप से घूमने, लड़कियों को छेड़ने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे लोगों को पाबंद किया जाए  और साथ ही पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए। दूसरा प्रस्ताव यह लिया गया कि होटलो की समय-समय पर जांच की जाए । बिना आईडी के कमरा बुक नहीं करने और नाबालिक को कमरा नहीं देने, होटल व्यापारियों को बुलाकर चर्चा की जानी चाहिए और प्रशासन की ओर से समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद सीकर जिला के जिला मंत्री मनोज शर्मा, जिला सह मंत्री शिवप्रसाद स्वामी, जिला टोली सदस्य और प्रखंड पालक रतन सिंह बगड़ी, प्रखंड मंत्री राजेंद्र माटोलिया, प्रखंड सह मंत्री कमल कुमावत, प्रखंड सह मंत्री विनोद सिंह गौड़, बजरंग दल प्रखंड संयोजक कमल तिवारी, दुर्गावाहिनी प्रखंड संयोजीका बहन रेखा सैनी, गोगाजी मंदिर के महंत गोविंद जांगिड़, अश्वनी पारीक, लालचंद, अभिजीत सैनी, मातृशक्ति की त्रिवेणी देवी, आशा व्यास, परमेश्वरी गोस्वामी, रामादेवी कछवाल सहित पाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।