भौतिक सत्यापन अनिवार्यता: पेंशनर्स के लिए 31 दिसंबर तक की समयसीमा
सवाई माधोपुर, 11 नवंबर — जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 लाख 66 हजार 319 पेंशनर्स को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इनमें से 32 हजार 437 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया है, जबकि 1 लाख 33 हजार 882 पेंशनर्स का सत्यापन अभी बाकी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धजन, विधवा और विशेष योग्यजन पेंशनर्स को पेंशन सुचारू रखने हेतु 31 दिसंबर 2024 तक भौतिक सत्यापन अनिवार्य है। सत्यापन न होने पर पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जाएगा।
भौतिक सत्यापन के लिए पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क, सेवा केंद्र, या ई-मित्र प्लस पर जाकर अंगुली की छाप से बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राजस्थान सोशल पेंशन एंड आधार फेस आरडी (राजएसएसपी) मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे भी सत्यापन किया जा सकता है।
अगर इन माध्यमों से सत्यापन न हो पाए तो पेंशनर्स क्षेत्रीय भौतिक सत्यापन अधिकारी, जैसे उपखंड अधिकारी या विकास अधिकारी के सामने उपस्थित होकर आधार लिंक्ड मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।