नाली निर्माण में कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने की शिकायत, जांच की मांग की गई

नाली निर्माण में कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने की शिकायत, जांच की मांग की गई

जन समस्या
 

 कुचामन सिटी 

शहर के निकटवर्ती है ग्राम पंचायत दीपपूरा में बन रही नाली में अनियमितता बरते जाने की शिकायत कुचामन पंचायत समिति के विकास अधिकारी को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष एवं विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और बिरमाराम बांगड़वा ने की है उन्होंने कहा कि जितने भी काम हो रहे उन सब मे अधिकारी और इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया काम हो रहे है जिसको लेकर निर्माण की जांच की मांग करते हुए विकास अधिकारी नाम   ज्ञापन में लिखा है कि दीपपुरा में बन रही नाली निर्माण के 10 दिन में ही टूटने का सिलसिला शुरू होगया इसे प्रतीत होता है कि इस नाली निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है जो इस निर्माण की गुणवत्ता बेहद निम्न दर्जे की है और वर्तमान में नवनिर्मित नाली की स्थिति दुर्भर हो चली है जो की इतना जल्दी निर्माण जर्जर होना मतलब यह निर्माण जारी टेंडर में तय मानकों को दरकिनार करके किया जा रहा है जो शासन के पैसों को लूटने का कार्य किया जा रहा है नाली पर फेरो कवर नहीं लगाए गए हैं या फिर सही तरीके से नहीं लगाया गया नाली पर लगाए गए फेरो कवर की मोटाई कम है टूटे हुए फेरो कवर की वजह से वाहन चालको को परेशानी होती है और लोगों को जानलेवा खतरा भी हो जाता है यह जांच का विषय है उन्होंने यह भी लिखा है कि गंभीर बात यह है की सरकार जनता की सुविधा के लिए विकास कार्यों में पैसे पानी की तरह बहा रही है लेकिन सरकार के अधीन अधिकारी उन पैसों को पानी में बहा रहे हैं पंचायत मे निर्माण सरपंच और सचिव की देखरेख में होता है फिर भी नाली निर्माण में घटिया निर्माण किया है जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया है इस नाली की गुणवत्ता काफी खराब है जिसकी निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध उचित करवाई होनी चाहिए ताकि आगे से जनता की गाढ़ी कमाई टैक्स के रूप में सरकार के धन का दुरुपयोग ना हो सके