नानी बाई का मायरा कथा का हुआ शुभारंभ
कुचामन सिटी
श्री कुचामन गौशाला एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री अमरचंद रामानंद वर्मा परिवार के पुण्यार्जन से गौशाला बीड़ प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा के शुभारंभ पर गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज ने कथा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं से कहा गौमाता पालने की जिम्मेदारी सिर्फ गौशाला की ही नहीं है हर व्यक्ति की है हर परिवार की है। उन्होंने कहा प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए यह गौमाता के साथ सभी को नुकसान पहुंचाता है। इस अवसर पर पुण्यार्जक परिवार के मुन्नी देवी, ओमप्रकाश सोनी, चन्द्रकुमार वर्मा, ईशा वर्मा, गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर बिड़ला, सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राम काबरा, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष कैलाश सोनी, पूर्व पार्षद गौरीशंकर शर्मा, अनिल पेमजीवाला, सुरेश लाटा ने राधाकृष्ण महाराज उनके माताजी एवं पिताजी तथा जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा उनकी धर्मपत्नी सुलक्षणा असावा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मंच संचालन राधेश्याम झंवर ने किया। किशोर सेवदा, मोहनप्रकाश मालपानी, महावीरप्रसाद बुड़सुवाला, पवन सांभरवाला, अशोक काला, कमल सोनी, परमानन्द सोनी, नवल सोनी, सुनील सोनी, ललित काबरा, अनिल मंढावाला, संपत सोमानी, सुरेश झंवर, मुरलीधर गोयल, मनोहर पारीक, राजकुमार सोनी, नंदकिशोर सोनी, संजय सहदेव, श्रवण सोनी, कुणाल शर्मा, अविनाश जैन, तरुण सोनी सहित स्वर्णकार समाज, गौशाला एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने व्यवस्था में सहयोग किया।