खारी कर्मसोता में वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान खिलाड़ियों का किया  सम्मान

खारी कर्मसोता में वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान खिलाड़ियों का किया  सम्मान


नागौर(नि.सं.)। जिले में खारी कर्मसोता के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलदारों की ढा़णी में वार्षिकोत्सव, प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान तथा साथी अध्यापक केसाराम खिलेरी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। खिलेरी ने तीन साल तक अपनी उत्कृष्ट  सेवाएं विद्यालय में दी।  विद्यालय की पूर्व छात्रा जयश्री सियोल व दिव्या भाम्भू हाल ही खारी कर्मसोता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्ययनरत छात्राओं ने 66वीं राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नागौर जिले की बालिका  टीम की ओर से उम्दा खेल प्रदर्शन करते राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति-पत्र तथा खेल सामाग्री भेंट कर खिलाड़ियों का सम्मान किया। साथ ही छात्र वर्ग में आशीष जांगु व दीपक सियाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन व स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में पीईईओ नरेन्द्र विश्नोई ने स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई तथा उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण  राजस्थान में मात्र एक  खारीकर्मसोता के सरकारी विद्यालय की दो छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ये एक उपलब्धि का विषय है। साथ ही विश्नोई ने पढ़ाई और खेल दोनों पर उत्तरोत्तर मेहनत करने की बात कही। इस अवसर पर प्र.अ. राजेन्द्र कुमार, नेनूराम खिलेरी, केसाराम खिलेरी, व्याख्याता सुनिता लोछब ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार ने   पधारे हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया। पेमाराम, दीनाराम, सुरजाराम सियोल, हरजीत काला, मनोज कुमार, सुरेन्द्र जांगु आदि शिक्षकगण तथा 
 एसएमसी अध्यक्ष तोलाराम, मोटाराम, दानाराम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।