विधायक बुड़ानिया ने चौपाल में सुनी जन समस्याएं

विधायक बुड़ानिया ने चौपाल में सुनी जन समस्याएं


तारानगर


तारानगर विधायक नरेंद्र बुड़ानिया ने वार्ड 24 व 25 का सामूहिक चौपाल कार्यक्रम रखा। पार्षद जयनारायण सहारण के नेतृत्व में वार्डवासियों नेसाफा व माला पहनाकर विधायक बुड़ानिया का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पार्षद जयनारायण सहारण ने वार्डवासियों की तरफ से मुख्य सड़क की जो समस्या थी जिसमें पूरी सड़क को ऊँची उठाकर सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाला बनाना व पेयजल के लिए 6 इंची नयी पाईप लाइन डालना ये मुख्य मांग थी जो बहुत बड़ी थी। जिसकी समस्या निस्तारण के लिए विधायक बुड़ानिया ने चौपाल में तुरंत घोषणा की विधायक बुड़ानिया ने उक्त विकास कार्यों की घोषणा करते ही उपस्थित वार्ड वासियों ने नरेन्द्र बुड़ानिया जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। चौपाल में सम्बोधित करते हुए विधायक बुड़ानिया ने कहा कि मैंने 4 साल में पूरी विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास कार्य करवाये। विकास कार्य में मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्य हुए उतने कार्य राजस्थान में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए है। इस मौके पर प्रधान संजय कस्वां, कोंग्रेस नेता मुंशी,   बीडीसी मेंबर मोहरसिंह ज्याणी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण, नगर अध्यक्ष भागीरथ भामी, साजिद टाक, राजवीर पूनियाँ, असगर कलाल, बाबू हुसैन कुरैशी, बुँदे खाँ सफी मोहम्मद लुहार, मानसिंह सैनी, राजू गोस्वामी सहित सैंकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।