दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला कलक्टर को राज्य स्तरीय सम्मान

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला कलक्टर को राज्य स्तरीय सम्मान

खैरथल। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, (रीपा), (OTS) जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर किशोर कुमार को दिव्यांगजनों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं। उन्होंने जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए। इसके साथ ही, "सशक्त खैरथल तिजारा अभियान" के तहत दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के लिये कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों / संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
जिला कलेक्टर के इन प्रयासों से न केवल दिव्यांगजनों की जिंदगी को बेहतर बनाने का कार्य किया, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम भी किया।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार को उनके इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।