आंगनबाड़ी बच्चों के लिए अमृत आहार योजना का जल्द होगा शुभारंभ
जयपुर। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) का शीघ्र शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य सरकार इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट व्यय करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, और सशक्तिकरण की योजनाओं को सभी तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिवार को इनसे वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और वार्षिक निरीक्षण कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए।
शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि लाडो योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 1 लाख लाभार्थियों को 2500 रुपये की किस्त हस्तांतरित करेगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 70,000 लाभार्थियों को 1500 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर ब्लॉक में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए नवीन तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, महिला सुरक्षा और सलाह केंद्रों की संख्या बढ़ाने और हिंसा पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए।
राज्य सरकार ने महिला और बच्चों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना और उनकी गरिमा सुनिश्चित करना है। बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।