अजगर के आने से मालियों की ढाणी रायसर में मचा हडकंप 

अजगर के आने से मालियों की ढाणी रायसर में मचा हडकंप 

जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र रायसर के अन्तर्गत मालियों की ढाणी रायसर में मंगलवार को अजगर के आ जाने से हडकंप मच गया। 
सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय रायसर से वनपाल भगवान सहाय चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। वनपाल भगवान सहाय चौधरी ने बताया की रायसर नाका सदर के मालियों की ढाणी में मंगलवार सुबह अजगर के आने की सूचना मिली। उनहोंने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और रेसक्यू कर बडी मशक्कत से अजगर को काबू में किया। रेसक्यू करने के बाद अजगर को स्वछंद विचरण के लिए जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।  अजगर को रेसक्यू करने के बाद ढाणी के लोगों ने राहत की सांस ली ओर वन कर्मियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान वनपाल भगवान सहाय चौधरी, वनकर्मी पवन कुमार जाखड, हेमराज, अशोक कुमार वर्मा एवं नाथूलाल शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।