संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन

संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन

नागौर। ब्रह्मलीन गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया की 9वीं पुण्यतिथि पर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय द्वारा शनिवार को श्रद्धांजलि, सत्संग, महाप्रसादी, वस्त्र वितरण, और पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर महामण्डलेश्वर द्वारा संत चेलाराम के चित्रपट पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सत्संग कार्यक्रम में 'राम' नाम का संकीर्तन हुआ जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 500 से अधिक लोगों को प्रसादी वितरित की गई। साथ ही, 100 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र वितरित किए गए।महामण्डलेश्वर कुलशालगिरी महाराज ने इस अवसर पर 9 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संत दुलाराम कुलरिया के तीनों सुपुत्र उनके आदर्शों पर चलते हुए गोसेवा, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में संलग्न हैं। कुलरिया परिवार ने अब तक करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक का दान देकर संतश्री को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।