काशी को पीएम मोदी की सौगात, 39 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण; बोले– यूपी बन रहा सामर्थ्य और सिद्धियों की भूमि

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी पहुंचकर 39 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम ने 21 स्थानीय उत्पादों को जीआई टैग की सौगात दी और तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा कि जीआई टैग अब पहचान का नया पासपोर्ट बन गया है, जिससे यूपी के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहुंच रहे हैं।
काशी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की नहीं, बल्कि सामर्थ्य और सिद्धियों की भूमि बनता जा रहा है। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम ने बताया कि आयुष्मान योजना से अब इलाज के लिए लोगों को जमीन बेचनी या कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
उन्होंने लखपति दीदी योजना की सफलता की सराहना करते हुए पूर्वांचल की महिलाओं को बधाई दी। पीएम ने कहा कि काशी आरोग्य की राजधानी बन रही है और युवाओं को 2036 के ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी चाहिए। बनारस को उन्होंने विकास और विरासत का संगम बताते हुए एकता मॉल की भी घोषणा की।