मंडावा का ऐतिहासिक गेर जुलूस देखने सैलानियों के साथ महिलाओं का उमड़ा सैलाब

मंडावा।
कस्बे का विश्व प्रसिद्ध होली का ऐतिहासिक गेर जुलूस शुक्रवार को श्री सर्व हितेषी व्यायामशाला संस्था के तत्वावधान में अखाड़ा ध्वज व श्री लक्ष्मीधर शुक्ल तस्वीर की शोभा यात्रा के साथ निकाला गया। जुलूस में पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त थे। फतेहपुर बस स्टैंड से होली के रसियों की भारी भीड़ के साथ शेखावाटी लोक कला मंडल, आंनदपुरा मित्र मंडली, श्याम मित्र मंडली, जाल वाले बालाजी मंदिर टोलियां कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों एवं रंग बिरंगी गुलाल एक दुसरे के लगाते जुलूस शुरू हुआ तो घरों की छतों व मार्गो पर महिलाओं, युवतियों की भारी भीड़ जुलूस देखने उमड़ पड़ी। कहीं कोई अश्लीलता नहीं व प्रेम भाव से विभिन्न मागों से गुजरती गेर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल कायम रखते हुए पर्व मनाया तथा सात समंदर पार से आए विदेशी सैलानियों ने भी इसका लुत्फ उठाया। गेर जुलूस मुस्लिम मौहल्लो से गुजरता हुआ सांयकाल 5 बजे गढ़ परिसर पहुंचा। जुलूस के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धानाधिकारी रामनिवास मय जाप्ता सहित चप्पे- चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। तथा शाम को गढ़ परिसर में वैध लक्ष्मीधर शुक्ल को नमन कर ठाकुर अंगद देव सिंह ने गेर जुलूस का समापन किया। जुलूस में दिनेश धाभाई, पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, मनोज भादूपोता, जितेंद्र सानेल, श्री सर्व हितेषी व्यामशाला अध्यक्ष सुरेश पालडीवाला, बाल किशन भाटीवाड़ा, पितांबर मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, पंकज पशुपति शर्मा, सुभाष बावलिया, रामस्वरूप चौपदार, बाबूलाल सैनी, किशोर थलिया, पंकज पालड़ीवाला, जितेंद्र सानेल, बलवीर थलिया, महावीर थलिया, जुगल किशोर सोनी, राजेश रणजीरोत, जगदीश चौहान, मधु स्वामी, शशीकांत सैनी पार्षद, परमेश्वर चेजारा, विष्णु जोशी, संजय रामगढ़िया, दिनेश देवड़ा सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।