राजस्थान को मिलेंगे 32 नए IAS-IPS अफसर: RAS और RPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, फिर भी 45 पद रहेंगे खाली; अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारियों को मिलेगी राहत

राजस्थान को मिलेंगे 32 नए IAS-IPS अफसर: RAS और RPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, फिर भी 45 पद रहेंगे खाली; अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारियों को मिलेगी राहत

राजस्थान सरकार को प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए जल्द ही अपनी पसंद के 32 नए IAS और IPS अफसर मिलेंगे। इनमें 19 अफसर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से IAS बनाए जाएंगे, जबकि 5 अफसर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) से प्रमोट होकर IPS बनेंगे। इसके अलावा 8 अन्य सेवाओं के अधिकारी भी IAS बनेंगे।

हालांकि, इन प्रमोशनों के बावजूद भी राज्य में IAS के 45 पद खाली रह जाएंगे। फिलहाल राज्य के 46 IAS अधिकारियों के पास दो-दो जिम्मेदारियों का अतिरिक्त प्रभार है, जिन्हें इन नए प्रमोटेड अफसरों से राहत मिलने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने कुल 57 अफसरों की सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दी है, जिनमें से 19 को चयनित किया जाएगा। यह लिस्ट केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को भेजी गई है। मई माह में इंटरव्यू होने की संभावना है और जून तक पूरी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

चयन पूरी तरह से मेरिट और वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) पर आधारित होगा। जिन अधिकारियों की सेवा रिपोर्ट बेदाग है, उनके चयन की संभावना ज्यादा है। इससे पहले वर्ष 2023 में 11 RAS अफसरों को IAS पद पर प्रमोट किया गया था।

नए IAS-IPS अफसरों की नियुक्ति से न केवल प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और जनहित से जुड़े फैसलों में भी सुधार देखने को मिलेगा।