55 वर्ष बाद अपडेट हो रहा भरतपुर जिला गजेटियर, आमजन भी दे सकते हैं सुझाव

55 वर्ष बाद अपडेट हो रहा भरतपुर जिला गजेटियर, आमजन भी दे सकते हैं सुझाव

भरतपुर, 06 नवम्बर। भरतपुर जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य को दर्शाने के लिए वर्ष 1971 में प्रकाशित गजेटियर को 55 वर्षों बाद अद्यतन किया जा रहा है। इस कार्य में जिले के इतिहास, अर्थव्यवस्था, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सम्मिलित किया गया है। 

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा गजेटियर ड्राफ्ट की जांच और अनुमोदन हेतु 23 सदस्यीय जिला संपादक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ अधिकारी शामिल हैं। मंडल को निर्देशित किया गया है कि वे सभी सूचनाओं का बारीकी से अवलोकन करें और 15 दिनों में मुख्य आयोजना अधिकारी को संशोधित ड्राफ्ट प्रस्तुत करें।

इसके अलावा, आमजन से भी गजेटियर ड्राफ्ट के संबंध में सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। गजेटियर का ड्राफ्ट भरतपुर जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध है, और आमजन अपने सुझाव 15 दिनों के भीतर ई-मेल (cpobpr86@gmail.com, cpo.bha@rajasthan.gov.in) पर भेज सकते हैं।