मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु विद्यालय एवं औषधालय में पिलाया गया काढ़ा
जयपुर टाइम्स
चाकसू:- चाकसू उपंखड क्षेत्र महादेवपुरा ग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महादेवपुरा व ब्राइट स्टार विद्यालय महादेवपुरा के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को काढा (क्वाथ) पिलाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. तेजसिंह सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों ने घर-घर में दस्तक दे रखी है जिनसे बचाव एवं रोकथाम के लिये राज्य सरकार के निर्देशानुसार क्वाथ (काढा) पिलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ को काढ़ा पिलाया गया। काढ़ा वितरण में कम्पाउण्डर शान्तनु सोनी, योग प्रशिक्षक शंकर लाल गुर्जर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुरारी शर्मा का सहयोग रहा। इस अवसर पर औषधालय में भी ग्रामवासियों को काढ़ा पिलाया गया जिसमे कुल 205 विद्यार्थियों एवं 115 ग्रामवासियों को काढ़ा पिलाया गया एवं आशाओं को पंचायत परिक्षेत्र में वितरण हेतु शुष्क क्वाथ के पैकेट वितरित किये गए।