जेडीए पोर्टल पर Auto Calculator सुविधा, शुल्क गणना होगी आसान

जेडीए पोर्टल पर Auto Calculator सुविधा, शुल्क गणना होगी आसान

जयपुर, 5 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाओं के शुल्कों और फीस की अनुमानित गणना के लिए पोर्टल पर Auto Calculator सुविधा विकसित की है। यह सुविधा जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की पहल से प्रारंभ की गई है, जिससे नागरिक अब अपने भूखंड की जानकारी देने के पश्चात् संबंधित जोन कार्यालय में जमा किए जाने वाले शुल्कों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

जेडीसी के अनुसार, जेडीए में विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित फीस और शुल्कों का भुगतान आवेदन के बाद जारी मांग-पत्र के अनुसार ही किया जाता है। सामान्यतया, आवेदक को आवेदन के समय देय राशि की जानकारी नहीं होती, जिससे गणना में कठिनाई होती है। इस समस्या को हल करने के लिए Auto Calculator विकसित किया गया है, जिसमें सभी मदों की फीस और चार्जेज शामिल हैं। हालांकि, इस कैलकुलेटर द्वारा दी गई राशि केवल सलाहकार रूप में है और इसका इस्तेमाल किसी कानूनी साक्ष्य के रूप में नहीं किया जा सकता।

Auto Calculator को PRN और Non-PRN क्षेत्र के लिए श्रेणीवार विकसित किया गया है। फिलहाल PRN Area Auto-Calculator को पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जिससे नागरिक सरलता से अनुमानित शुल्क की गणना कर सकते हैं।