विधायक राजपुरोहित ने सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को लिखा पत्र।
आहोर, जालोर।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने माध्यामिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आए काफी समय बीत गया है लेकिन बोर्ड ने अभी तक मार्कशीट (अंकतालिका) नही भेजी है इससे आगे प्रवेश लेने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जो विद्यार्थी कई अन्यन्त्र प्रवेश लेना चाहते है उनको कक्षा 10वी की मार्कशीट नही आने के कारण विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) नही मिल रही है, जिससे विद्यार्थियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है सत्र शुरू हो गया है लेकिन 11वी में छात्रों का मार्कशीट की वजह से प्रवेश नही हो पा रहा है इससे वे घर बैठे है इसी कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही हैं इसलिए आप जल्द से जल्द बोर्ड परीक्षाओं की मार्कशीट उपलब्ध करवाये, जिससे विद्यार्थियो को अगली 11 वीं कक्षा में प्रवेश लेने में सहूलियत हो सके।