50 साल बाद खुला सार्वजनिक रास्ता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

50 साल बाद खुला सार्वजनिक रास्ता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

खैरथल। हरसोली तहसील के गुरगचका गांव में 50 वर्षों से बंद पड़ा सार्वजनिक रास्ता जिला प्रशासन की पहल से शुक्रवार को खुल गया। खैरथल-तिजारा जिला राजस्व सुधार अभियान 2024 के तहत तहसीलदार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया। अतिक्रमण हटाकर खसरा नंबर 537, 594, 599 और 721/356 पर रास्ते को खोला गया।  

विद्यालय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया  
ग्राम धमूकड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया और राजस्व टीम ने सीमांकन कर विद्यालय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की। जेसीबी से चारों ओर नींव खुदाई का कार्य शुरू कराया गया, जिससे भविष्य में अतिक्रमण की संभावनाएं समाप्त होंगी।  

ग्रामीणों में संतोष और आभार  
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर किशोर कुमार और उनकी टीम की इस पहल की सराहना की। प्रधानाचार्य और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कदम बच्चों के भविष्य और गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। 

प्रशासन की अपील 
तहसीलदार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अतिक्रमण की किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें। प्रशासन ने आमजन के हितों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन की सक्रियता और जनहित के प्रति समर्पण का बड़ा उदाहरण बताया।