डॉक्टर दंपति ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे
जयपुर टाइम्स
नीमकाथाना/पाटन। मेहता हॉस्पिटल के डायरेक्टर और युवा जनजाति समिति के संयोजक डॉक्टर दिलीप यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छाजा की नांगल में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए। यह पहला मौका नहीं है जब डॉक्टर यादव ने इस तरह की पहल की है। पिछले वर्ष भी उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर सरकारी विद्यालयों में स्वेटर वितरित कर समाज सेवा के इस कार्य को जारी रखा था। डॉक्टर यादव की इस सराहनीय पहल की ग्रामवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर कैलाश यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।