शादी सीजन में ज्वेलरी व दवाओं की गुणवत्ता की होगी सख्त जांच: मंत्री सुमित गोदारा
जयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी की गुणवत्ता और दवाओं की रैंडम जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में कहा कि हॉलमार्क ज्वेलरी की जानकारी बिल पर अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।
मंत्री ने बताया कि राज्य के 20 जिलों में हॉलमार्क सेंटर स्थापित किए गए हैं और क्यूआर कोड से ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, दूध, मावा और पनीर की भी नियमित जांच होगी।
साइबर ठगी पर चिंता जताते हुए उन्होंने बताया कि 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं, और 4 घंटे के भीतर ठगी की सूचना देने पर धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है।
बुजुर्गों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई और ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई। उपभोक्ता माह 15 फरवरी से 15 मार्च तक मनाया जाएगा। बैठक में प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।