'कारवां' एलुमिनी मीट 2024: सुबोध महाविद्यालय में दोस्ती और नैतिकता पर हुआ जोर

'कारवां' एलुमिनी मीट 2024: सुबोध महाविद्यालय में दोस्ती और नैतिकता पर हुआ जोर

एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय, रामबाग सर्किल में 'कारवां एलुमिनी मीट 2024' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस अनिल कुमार उपमन मुख्य अतिथि रहे, जबकि जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूर्निवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चांसलर प्रेम सुराना उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि जस्टिस उपमन ने नैतिक शिक्षा और संस्कारों पर जोर देते हुए कहा कि कॉलेज के दोस्त जीवनभर के मजबूत संबंध बनाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के युग में प्रौद्योगिकी के साथ नैतिकता को भी महत्वपूर्ण बताया। 

अध्यक्षता करते हुए अजय पाल लांबा ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए इस तरह के एलुमिनी मीट के नियमित आयोजन पर बल दिया और एलुमिनी से छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।