63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन, शिक्षा मंत्री ने किया विजेताओं का सम्मान

63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन, शिक्षा मंत्री ने किया विजेताओं का सम्मान

कोटा, 10 अक्टूबर। 63वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन समारोह गुरुवार को कोटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मकता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया।

 दिलावर ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अजमेर टीम, उपविजेता शाहपुरा और तृतीय स्थान पर रही सीकर टीम को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा, "खेल में जीत और हार होती है, लेकिन खेल की भावना और पूरी ईमानदारी से खेलना ही सबसे महत्वपूर्ण है।" उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने और सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी, साथ ही देश के भविष्य के रूप में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  विवेक राजवंशी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी  अनिल सिंघल और शिक्षा मंत्री के ओएसडी  सतीश गुप्ता रहे।

संयुक्त निदेशक  तेज कंवर ने स्वागत भाषण में बताया कि इस प्रतियोगिता में 44 टीमों ने भाग लिया और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 186 मॉडल प्रदर्शित किए गए। समापन समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  के.के. शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।